उत्तराखंड

400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत..

400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत..

उत्तराखंड: पहाड़ की खतरनाक सड़कें बारिश और भूस्खलन की वजह से और खतरनाक बन गई हैं, जिसके चलते पहाड़ो में सफर मुश्किल हो रहा हैं। ताजा मामला बागेश्वर से सामने आ रहा है। जहां गडेराधार के पास ऑल्टो कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की की मौत हो गयी हैं। हादसे में जान गंवाने वाले लोग कठानी और बडगेरी के रहने वाले थे। हादसा बुधवार को शाम करीब पांच बजे हुआ। कार रफ्तार में थी। तभी अचनाक गडेराधार के पास पहुंचते ही चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार सड़क से लुढ़कती हुई चार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाल पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बडगेरी निवासी सुंदर सिंह (42) पुत्र शूर सिंह और कठानी निवासी मनोज (34) पुत्र प्रताप सिंह अल्टो कार (यूके-02-टीए-1815) से काफलीगैर तहसील के हन्योली से चनबौड़ी जा रहे थे।हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। सीओ विपिन पंत का कहना है कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top