देश/ विदेश

व्हाट्सएप से भी बुक कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन के लिए स्लॉट..

अब आप व्हाट्सएप से वैक्सीन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं..

अभी तक व्हाट्सएप से करीब 32 लाख सर्टिफिकेट डाउनलोड हो चुके हैं..

 

 

देश-विदेश: वैक्सीन लेने वालों के लिए सरकार ने बड़ी सुविधा का एलान किया है। अब आप व्हाट्सएप के जरिए भी वैक्सीन के स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं और अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी ले सकते हैं। व्हाट्सएप का नया फीचर MyGov Corona Helpdesk के साथ काम करेगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप पर वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा मिली है जिसके बाद अभी तक लगभग 32 लाख सर्टिफिकेट डाउनलोड किए गए हैं।

व्हाट्सएप से कैसे बुक करें वैक्सीन स्लॉट?

1- पहला काम यह है कि आप अपने फोन MyGov Corona Helpdesk चैटबॉट का नंबर +91-9013151515 सेव करें।

2- अब व्हाट्सएप ओपन करें और MyGov Corona Helpdesk कॉन्टेक्ट को ओपन करें।

3- अब Book Slot लिखकर मैसेज करें।

4- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी आएगा।

5- इसके बाद आपसे लोकेशन, तारीख और वैक्सीन का नाम चुनने का विकल्प मिलेगा।

6- इसके बाद आपके पिन कोड के हिसाब से आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर दिया जाएगा।

 

व्हाट्सएप पर कैसे वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

1- सबसे पहले अपने मोबाइल में +91-9013151515 को सेव करें।

2- इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें।

3- इस नंबर पर ‘COVID Certificate’ या ‘Download Certificate’ लिखकर भेजें।

4- अब आपके नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आएगा।

5- अब ओटीपी को चैट में भेजें।

6- अब उस मोबाइल नंबर से कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी मेंबर की लिस्ट दिखेगी।

7- अब जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, उसका सीरियल नंबर टाइप करके भेजें

8- मैसेज भेजते ही आपके पास PDF फॉर्मेट में वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

 

व्हाट्सएप के अलावा आप कोविन पोर्टल से भी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। कोविन पोर्टल पर भी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा। उसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकेगा। बता दें कि इसी व्हाट्सएप चैटबॉट का इस्तेमाल सरकार पिछले साल से कोरोना का अपडेट देने और कोरोना से जुड़े लोगों के सवालोंं के जवाब देने के लिए कर रही है।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top