उत्तराखंड

भाजपा नेता ने सीएम से की रूद्रप्रयाग डीएम को हटाने की मांग..

भाजपा नेता ने सीएम से की रूद्रप्रयाग डीएम को हटाने की मांग..

 

 

रूद्रप्रयाग: लम्बे समय से संघ परिवार से जुड़े व रूद्रप्रयाग में भाजपा के वरिष्ट नेता वीर सिंह रावत ने डीएम रूद्रप्रयाग मनुज गोयल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वीर सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से रूद्रप्रयाग डीएम को बदलने की मांग की है, उन्होने डीएम मनुज गोयल पर जनता की समस्याओं को नजर अन्दाज करने व केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को ढंग से लागू न कर पाने के आरोप लगाये हैं। उनका कहना हैं कि सड़क की समस्या को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता ही सड़कों पर भूखहड़ताल कर रहे हैं लेकिन डीएम चैन की नींद सो रहे हैं।

 

भाजपा नेता का कहना है कि उन्होने दो बार डीएम से जनता की समस्याओं को लेकर फोन पर वार्ता की लेकिन डीएम जनसमस्याओं के समाधान को लेकर एक्टिव नही दिखे, उन्होने कहा कि पहली बार उन्होने ऐसा डीएम देखा जो जन समस्याओं के प्रति इतना असंवेदनशील हो, डीएम समस्याग्रस्त लोगों से रात को फोन न करने की बात करते हैं, वहीं जखोली में बधानी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग निर्माण और बरसिर-बधानी मोटरमार्ग को हॉट मिक्स करने की मांग को लेकर बीते 8 दिनों से भूखहड़ताल पर बैठे आन्दोलनकारियों से वार्ता करने का समय तक नही निकाल पा रहे हैं जबकि आन्दोलनकारी लगातार डीएम से वार्ता की मांग कर रहे हैं।

 

वीर सिंह रावत ने कहा कि डीएम द्वारा जनता से किस तरह से संवाद व डील किया जाता है इसमें डीएम नाकाम साबित हो रहे हैं जिससे जनता की समस्याऐं दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, डीएम के कारण केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को भी आगे बढ़ने में दिक्कत होंगी, अगर डीएम जनसमस्याओं को लेकर गम्भीर नही रहेंगे तो उनके अधिनस्त अधिकारियों से क्या उम्मीद की जा सकती है, उन्होने सीएम पुष्कर सिंह धामी से डीएम को बदलने की मांग की है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top