उत्तराखंड

बधाणी की जनता के प्रति कर्तव्यनिष्ठता को भुलाना नहीं जा सकता..

बधाणी की जनता के प्रति कर्तव्यनिष्ठता को भुलाना नहीं जा सकता..

नायब तहसीलदार के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह का आयोजन..

 

 

रुद्रप्रयाग। नायब तहसीलदार के पद से जनपद पौड़ी के बींरोखाल तहसील में तहसीलदार के पद पर पदोन्नत होने पर जयवीर राम बधाणी को प्रधान संगठन, तहसील प्रशासन, केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज, नगर पंचायत व व्यापार संघ ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में वक्ताओं ने कहा कि श्री बधाणी ने लम्बे समय तक विभिन्न पदों पर रहकर जनता की सेवा की गई, उसे आजीवन भुलाया नहीं जा सकता है।

वक्ताओं ने कहा कि श्री बधाणी का केदारनाथ, मदमहेश्वर तथा तुंगनाथ धामों की यात्रा संचालन में हमेशा अहम योगदान रहा है तथा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण लगे लाॅकडाउन में उन्होंने जिस जिम्मेदारी से कार्य किया है, वह उनकी समर्पण भावना को दर्शाता है। क्योंकि लाॅकडाउन के समय श्री बधाणी गरीब, असहायों की मदद के लिए आगे रहे हंै। कहा कि जयवीर राम बधाणी ने प्रभारी तहसीलदार के पद के साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के पद पर रहकर नगर पंचायत के चहुंमुखी विकास में अहम योगदान दिया है।

 

इन्होंने लम्बे समय तक ऊखीमठ तहसील में जो सेवा दी है, उसे जनप्रतिनिधियों को भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त हुआ है। इस मौके पर प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह रावत, गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसंती रावत, प्रधान संगठन संरक्षक संदीप पुष्वाण, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल, कुंती नेगी, राजकुमार तिवारी, प्रमोद नेगी, नवदीप नेगी, अंजना रावत, दिनेश चन्द्र सेमवाल, प्रेम सिंह नेगी, चन्द्र मोहन उखियाल, विजयपाल नेगी, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, सतीश भटट्, शान्ता रावत, सुदर्शन राणा, अरविन्द राणा सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि, सभासद, व्यापारी, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top