देश/ विदेश

सामने आई बालासोर ट्रेन हादसे की वजह..

सामने आई बालासोर ट्रेन हादसे की वजह..

रेल मंत्री ने पहली बार बताया एक्सीडेंट का कारण..

 

 

 

 

 

 

देश-विदेश: बालासोर रेल हादसे के बाद ट्रैक को साफ करने और फिर से बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और ट्रैक की बहाली के लिए किए जा रहे कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

जिम्मेदार लोगों की हो गई है पहचान..

उनका कहना हैं कि ममता बनर्जी ने जो कहा वो नहीं, बल्कि हादसे की कोई और वजह रही थी। ममता बनर्जी के आरोपों पर रेल मंत्री ने कहा, ‘इसका कवच से कोई लेना-देना नहीं है, कारण वह नहीं है जो ममता बनर्जी ने कल कहा था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है। यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ। जांच रिपोर्ट आने दीजिए। हमने घटना के कारणों और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है। अभी हमारा फोकस ट्रैक की बहाली पर है।

बुधवार से चालू हो जाएगा पूरा ट्रैक..

रेल मंत्री का कहना हैं कि बुधवार सुबह तक यह ट्रैक चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शव निकाल लिए गए हैं और हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक मरम्मत का काम खत्म करने का है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो सकें।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top