उत्तराखंड

क्वारंटाइन सेंटर में सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत..

क्वारंटाइन सेंटर

छुट्टी से लौटे सेना के जवान ने आर्मी केंट में की खुदकुशी..

उत्तराखंड :  जो लोग अपने परिवार की चिंता किए बगैर बिना सोचे-समझे, ही एक झटके में अपनी जिंदगी समाप्त कर देते हैं। वो सेना के जवान भी आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं ये बहुत बड़ी दुःख की बात है । आर्मी जवान के आत्महत्या करने की ताजा घटना उत्तराखंड के चंपावत जिले से सामने आई हैं। आर्मी कैंट में बने क्वारंटाइन सेंटर में सेना के जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में बीते बुधवार को खुदकुशी कर ली। ये बेहद चिंता का विषय है कि आत्महत्या के केस दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ते ही जा रहे है।

सेना के जवान की पहचान 41 वर्षीय सुभाष चंद्र पुत्र के रूप में हुई है। जो जम्मू कश्मीर के रहने वाले थे। कुछ समय पहले ही वे बनबसा के आर्मी कैंट एरिया में हवलदार के पद पर तैनात हुए थे। सेना के अनुसार सुभाष चंद्र 30 सितंबर को छुट्टी काट कर वापस ड्यूटी पर लौटे थे और कोविड-19 के नियमों के तहत उसे क्वारंटाइन सेंटर में अलग कमरे में 14 दिन के लिए रखा गया था ।

 

 

सुबह 8:00 बजे सेना के लोग जब उनको खाना देने के लिए कमरे में गए तो वहां सुभाष चंद्र पंखे से लटके पाए गए। उससे वहां पर हड़कंप मच गया। सेना के जवानो एवं पुलिस की मौजूदगी में जवान के शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद सेना ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

आत्महत्या का कारण क्या है अभी तक पता नहीं लग पाया है। सेना के जवान के आत्महत्या करने से वहां पर हड़कंप मचा हुआ है।सेना का जवान हाल ही में छुट्टी खत्म कर वापस ड्यूटी पर लौटा था और आइसोलेशन पीरियड के दौरान क्वारंटाइन सेंटर में था जंहा उन्होंने खुदकुशी कर ली । सेना पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर अस्पताल में रखा है फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top