देश/ विदेश

कर्ज में पूरी तरह से डूब गए है अनिल अम्बानी, और रहते है 5 हजार करोड़ के इस आलिशान घर में..

कर्ज में पूरी तरह से डूब गए है अनिल अम्बानी, और रहते है 5 हजार करोड़ के इस आलिशान घर में..

बिजली का बिल देने के लिए करते है ये काम..

देश-विदेश : आज के समय में अम्बानी परिवार के नाम देश के सबसे अमीर परिवारों में किया जाता है और वही इस परिवार के सदस्य है अनिल अम्बानी जो की मुकेश अम्बानी के छोटे है पर आज के समय में जहाँ मुकेश अम्बानी का नाम देश और दुनिया के सबसे अमीर आदमियों के लिस्ट में शामिल है तो वही अनिल अम्बानी पूरी तरह से कर्ज में डूब चुके है और इन्होने बहुत से बैंक से कर्ज लिए है और कर्ज न चूका पाने की वजह से बैंकों ने अब तो इनपर केस तक कर दिया है और इस वजह से बहुत ही मुश्किल हालात से गुजर रहे है |

वही अनिल अम्बानी पूरी तरह से कर्ज में तो डूबे है पर अगर बात करें इनके घर की तो वो बेहद ही आलिशान है और इसकी कीमत 5 हज़ार करोड़ रूपये है. बता दे मुंबई में स्थित इस घर में अनिल अम्बानी अपने परिवार के साथ रहते है जिसमे उनकी पत्नी टीना अम्बानी और दो बेटे अनमोल और अनशुल अंबानी रहते है और ये घर बहुत ही शानदार तरीके से डिजाईन करवाया गया है |वही एक रिपोर्ट के आनुसार साल 2018 में अनिल अम्बानी के इस घर को सबसे महंगे घरों में से दूर स्थान प्राप्त हुआ था और पहले नंबर मिला था मुकेश अम्बानी के घर को जो की इनके घर से भी कही ज्यादा शानदार और आलिशान है.

बता दे आज इतने आलिशान घर में रहने के बावजूद भी अनिल अम्बानी कर्ज में डूबे हुए है और इनपर बहुत सारे बैंकों का कर्ज लदा हुआ है |एक रिपोर्ट के अनुसार अनिल अम्बानी ने एक्सपोर्ट एंड इम्पोर्ट बैंक ऑफ चाइना और डेवलपमेंट बैंक ऑफ चाइना का 716 मिलियन डॉलर यानी करीब 5,276 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुके है और इस कर्ज को अबतक अनिल अम्बानी चूका नहीं पाए है |

इस वजह से इस बैंक ने इनपर केस भी कर दिया है और अदालत के द्वारा दिए गये समय पर ये कर्ज नही चूका पाए और इन्होने ये साफ साफ कह दिया है की अब इनके पास कुछ भी बचा नहीं है और यहाँ तक की इनके पास वकीलों की फीस देने भर के भी पैसे नहीं है और ये अपनी पत्नी टीना के गहने तक बेच चुके है ताकि वकीलों की फेस चूका सके और केस लड़ सके |

बता दे अनिल अम्बानी के आलिशान घर की कीमत 5 हजार करोड़ से अधिक है और ये घर अन्दर और बाहर दोनों ही जगहों से बेहद ही आलिशान नजर आता है आयर ये महल जैसा घर मुंबई के पाली हिल इलाके में स्थित है और इनके घर में बहुत सारे स्टाफ काम करते है जिनकी महीने की सैलरी लाखों में होती है |

इन्होनें अपने घर में सजावट भी काफी अच्छी करवाई है जो की देखने में काफी सुन्दर लगता है और इनके घर में करोड़ों की कीमती चीजें लगी हैं और इन्होने अपने घर को सजाने के लिए विदेशों से इंटीरियर डिजाइनर्स बुलाया था| और इनका घर काफी बड़ी जगह में बना है जिसका माप लगभग 1600 स्केयर फीट है और इसमें जिम के साथ साथ स्विमिंग पूल भी मौजूद हैं।इनके घर के छत पर ही हैलीपैड की भी व्यवस्था की गयी है |

अनिल अम्बानी का घर इतना बड़ा है और घर में काफी अच्छे तरीके से लाइटिंग की भी व्यवस्था करवाई गयी है और इस वजह से इनके घर का हर महीने का बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है और हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक हर महीने इनके घर का बिजली का बिल 60 लाख तक आता है और इस बिल को भरने में भी अनिल अम्बानी को बेहद परेशानी होती है और कोर्ट में जब भी इस बारे में चर्चा होती है तो इनका कहना है की इनके घर का पूरा खर्चा इनकी पत्नी के ही कंधों पर है और वे इस खर्च को उठाती है |

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top