उत्तराखंड

जीवन में पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी: रावत..

जीवन में पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी: रावत..

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ..

13 न्याय पंचायतों के खिलाड़ियों ने लिया भाग..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ हुआ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, खेल एवं प्रचायत राज विभाग द्वारा आयोजित पांच दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुम्भ में ब्लॉक अगस्त्यमुनि की 13 न्याय पंचायतों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल महाकुम्भ में अण्डर 14, अण्डर 17 एवं अण्डर 21 आयु वर्ग की बालक एवं बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, फुटबॉल, बैडमिण्टन आदि खेलों की स्पर्धायें आयोजित की जायेंगी।

 

चन्द्रापुरी स्थित स्यालसौड़ मैदान में आयोजित खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने दीप प्रज्ज्वलित एवं झण्डारोहण कर की। विगत चैम्पियन अगस्त्यमुनि न्याय पंचायत के रमन बेंजवाल ने मशाल दौड़ पूरी कर सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने के लिए शपथ दिलवाई। प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है। वे चाहते हैं कि ग्रामीण बच्चों को खेल की सभी सुविधायें मिले। जिसमें प्रथम तो खेल मैदान है, जिसके लिए वे पूरी विधान सभा क्षेत्र में विधायक निधि से 10 से अधिक खेल मैदानों का निर्माण करा रहे हैं।

 

जिनमें से कई पूर्ण हो चुके हैं तथा कई अन्तिम चरण में हैं। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में नवयुवकों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं अन्य सम सामयिक विषयों की जानकारी हेतु पूरी विधान सभा क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। बतौर विशिष्ट अतिथि जिपंस गणेश तिवारी एवं प्रधान भटवाड़ी सुनार देवीलाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी। युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक मनोज बजरियाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए पांच दिवसीय प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ एसपी शाह ने सभी प्रतिभागयिों को अनुशासित रहकर खेकल भावना से खेलने का आह्वान किया। उद्घाटन अवसर पर राइका चन्द्रापुरी एवं ब्राइटलैण्ड स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन गिरीश बेंजवाल ने किया।

 

आज हुए मुकाबलों में अण्डर 14 बालक वर्ग 800 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि न्याय पंचायत के ऋषभ राणा प्रथम, आयुष नेगी द्वितीय तथा चोपड़ा के रितेश राणा तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मयकोटी की टीना गुसाईं प्रथम, चोपता की अंजलि द्वितीय तथा भीरी की रेनू तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की 400 मी दौड़ में अगस्त्यमुनि के सागर प्रथम, रतूड़ा के मोहित द्वितीय तथा अगस्त्यमुनि के प्रियम तृतीय स्थान पर रहे।

 

वहीं बालिका वर्ग में मयकोटी की टीना गुसाईं प्रथम, मरोड़ा की ईशा द्वितीय तथा मयकोटी की पल्लवी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी, शहाबुद्दीन सिद्धिकी, ओमप्रकाश चमारेला, नवेन्दु रावत, भानुप्रताप रावत, शेर मोहम्मद, अंकित रौथाण, ज्येति नेगी, विपिन रावत, मनवर नेगी, दीपक रावत आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर क्षेपंस सावन नेगी, पूजा रावत, प्रधान तनूजा, ताजवर खत्री, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top