featured

केदारनाथ के लिए उड़ान भरते हेलीकॉप्टर ने बीच सड़क पर की इमरजेंसी लैंडिंग, हादसे से टला खतरा

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के बीच उत्तराखंड से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। केदारनाथ धाम जा रहे एक हेलीकॉप्टर को अचानक तकनीकी खराबी के कारण फाटा-सोनप्रयाग मार्ग पर स्थित बडासू के पास बीच सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर ने बडासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी।

तकनीकी गड़बड़ी बनी लैंडिंग की वजह
सूत्रों के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी सामने आई, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। हेलीकॉप्टर को एक संकरी सड़क पर सुरक्षित उतारना एक बड़ा चैलेंज था, लेकिन पायलट की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। लैंडिंग के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि या गंभीर नुकसान की खबर नहीं है।

पायलट समेत 6 यात्रियों की जान बची
हेलीकॉप्टर में पायलट सहित कुल 6 यात्री सवार थे, जो केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें एहतियात के तौर पर चिकित्सकीय जांच के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत टीमें पहुंच गईं और स्थिति को नियंत्रित किया।

लोगों में दहशत, लेकिन राहत की सांस
हेलीकॉप्टर की सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग होते ही स्थानीय लोगों और यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि, जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि सभी यात्री और पायलट सुरक्षित हैं, लोगों ने राहत की सांस ली।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top