चारधाम यात्रा मार्ग पर खुलेंगे 200 आउटलेट..
पहले माह का किराया देगी प्रदेश सरकार..
चारधाम यात्रा मार्ग पर उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएसआरएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की ओर से तैयार उत्पादों को बेचने के लिए करीब 200 अस्थाई आउटलेट खोले जाएंगे।
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा मार्ग पर उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएसआरएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की ओर से तैयार उत्पादों को बेचने के लिए करीब 200 अस्थाई आउटलेट खोले जाएंगे। खास बात यह है कि इन स्टोर्स का पहले महीने का किराया सरकार देगी। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए कैनॉपी भी उपलब्ध कराया जाएगा।
चारधाम यात्रा के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक उत्तराखंड आते हैं। हर कोई यहां से के उत्पाद एवं यादगार के तौर पर सोवेनियर इत्यादि ले जाना चाहता है। इस वजह से सरकार ने इस बार इसकी रूपरेखा तैयार की है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में इसके लिए अस्थाई आउटलेट बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में वर्षभर चलने वाले उत्तरा और सरस सेंटर हैं, जहां से पहाड़ के उत्पादों को खरीदा जा सकता है। अधिकांश स्थानों पर अस्थाई आउटलेट खोलने का काम पूरा हो चुका है। इन आउटलेट्स के माध्यम से महिलाओं की आजीविका में बढ़ोतरी करना भी इसका उद्देश्य है।
चारधाम यात्रा के लिए https://www.tripsofindia.com/यहां बुकिंग करें।
केदारनाथ हेली सेवा के लिए http://heliyatra.irctc.co.inयहां बुकिंग करें।
केदारनाथ यात्रा के लिए https://www.travelingkedarnath.com/यहां बुकिंग करें।
लाल चावल से लेकर सोवेनियर तक मिलेंगे आउटलेट पर..
प्रदेश में मिशन से जुड़ी 50 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों की चार लाख से अधिक महिलाएं विभिन्न उत्पाद तैयार करती हैं। इनमें मुख्य रूप से पहाड़ के पारंपरिक लाल चावल, दालें, मसाले, जूस, अचार, स्मृति चिन्ह (सोवेनियर), अगरबत्ती-धूप और पूजा सामग्री, ऐपण, काष्ठ सामग्री, हैंडलूम व हैंडक्राफ्ट से संबंधित उत्पाद प्रमुख रूप से शामिल हैं।
इन उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की काफी मांग है। खासतौर पर लोग पहाड़ों के ऑर्गेनिक फूड्स को काफी पसंद करते हैं। यूएसआरएलएम चारधाम यात्रा मार्ग पर हर साल बड़ी संख्या में अस्थाई आउटलेट खोलता है, जिससे प्रदेश के महिलाओं के उत्पाद देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले लोग आसानी से खरीद सकें। इस बार इन आउटलेट को पहले माह का किराया मिशन की ओर से दिया जाएगा।
