छः को क्षेत्र पंचायत बैठक..
रुद्रप्रयाग। क्षेत्र पंचायत मंदाकिनी (अगस्त्यमुनि) की बैठक क्षेत्र पंचायत प्रमुख विजया देवी की अध्यक्षता में छः फरवरी को आयोजित होगी। जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया कि विकास खंड सभागार में छः फरवरी को प्रातः 11 बजे से क्षेत्र पंचायत अगस्त्यमुनि की बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में विभागवार कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही पिछली बैठक की कार्यवाही का वाचन व पुष्टि भी की जाएगी। बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों से निर्धारित तिथि व समय से बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।
