उत्तराखंड

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर आयोग ने किए बड़े बदलाव..

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर आयोग ने किए बड़े बदलाव..

पुराना पेपर हटा, अब नए सवालों से होगी परीक्षा..

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रदेश में पटवारी भर्ती के पेपर लीक होने के मामले में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा में अहम बदलाव किया है। इन संशोधनों के बारे में परीक्षा से लेकर आयोग की निजी प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। राज्य लोक सेवा आयोग की 8 जनवरी को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पर्चा पिछले सप्ताह लीक हो गया था

 

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में पटवारी भर्ती के पेपर लीक होने के मामले में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा में अहम बदलाव किया है। इन संशोधनों के बारे में परीक्षा से लेकर आयोग की निजी प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। राज्य लोक सेवा आयोग की 8 जनवरी को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पर्चा पिछले सप्ताह लीक हो गया था, जिसके कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया।आयोग की सबसे बड़ी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 22 जनवरी को प्रस्तावित है।

सूत्रों का कहना है कि आयोग ने परीक्षा से पहले पेपर को पाइपलाइन से बाहर कर दिया है। चूँकि आयोग में विशेषज्ञों के सैकड़ों प्रश्नों के साथ-साथ प्रश्नपत्रों के कई सेट होते हैं। इसलिए आयोग ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रश्नों का एक नया सेट तैयार किया है। आयोग के एक अधिकारी का कहना है कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया गोपनीय होती है, जिसकी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते, लेकिन निश्चित तौर पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को लेकर प्रक्रिया और सख्त की जा रही है। आपको बता दे कि आयोग के पास किसी भी परीक्षा के बहुत से सवाल होते हैं। पेपर पर संदेह होने की स्थिति में आयोग तत्काल पहले से तय सवालों को हटाकर इनमें से नए सवालों का पेपर उपलब्ध करा देता है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

गोपनीय प्रक्रिया में भी बड़े बदलाव..

सूत्रों के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग ने कथित तौर पर गुप्त प्रक्रिया में भी कई बदलाव किए है। परीक्षा को लेकर हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। पेपर प्रकाशित होने से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा सख्त बना दिया गया है। आयोग चाहता है कि भविष्य में पेपर लीक होने से उसके दामन पर कोई दाग न लगे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top