उत्तराखंड

ऑस्ट्रेलिया भेड़ प्रजनन केंद्र का सीडीओ ने किया निरीक्षण..

ऑस्ट्रेलिया भेड़ प्रजनन केंद्र का सीडीओ ने किया निरीक्षण..

अमृत सरोवर को पर्यटन से जोड़ने के दिए निर्देश..

 

 

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत हुड्डू में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर को पर्यटन से जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग स्थापित करने के साथ ही बुग्याल सरंक्षण को लेकर आवश्यक कार्यवाही, तालाब के चारों ओर संपर्क मार्ग निर्माण तथा सरोवर के चारों ओर तारबाड़ करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान आस्टेªलियन भेड़ प्रजनन केंद्र चलयाखोद मक्कू का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभाग के कार्मिकों को रख-रखाव के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के अंतर्गत निर्माणाधीन होम-स्टे का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न एसएचजी समूहों द्वारा होने वाले निर्माणाधीन होम-स्टे को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मक्कू का निरीक्षण करते हुए कार्यालय में अभिलेखों का सत्यापन, मध्याहन भोजन में बेहतर गुणवत्ता तथा ग्राम पंचायत मक्कू में मनरेगा से निर्मित स्वयं सहायता कक्ष का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को गुणवत्ता के साथ बेहतर ढंग से तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि उनकी आजीविका में और अधिक वृद्धि हो सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन मेरा गांव मेरी सड़क का निरीक्षण भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को द्वितीय फेज का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top