24 को महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में छात्र संघ चुनाव..
रुद्रप्रयाग। छात्र संघ निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो गई है। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में आगामी 24 दिसम्बर को छात्र संघ चुनाव व मतगणना संपंन की जाएगी, जिसको लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
छात्र संघ निर्वाचन प्रभारी डाॅ डीएस चौहान ने बताया कि छात्र संघ निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। बताया कि महाविद्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, विवि प्रतिनिधि के साथ ही छह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव संपंन किए जाएंगे। आगामी 19 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की बिक्री, 20 दिसम्बर को नामांकन, 21 को नाम वापसी, नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
24 दिसम्बर को मतदान, मतगणना एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। बताया कि महाविद्यालय में कुल छात्र संख्या 350 है, जिनमें से 134 छात्र एवं 216 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। ताकि निर्विघ्न ढंग से चुनाव संपंन किए जा सकें।
