उत्तराखंड

खेल महाकुंभ में छात्रों ने दिया बेहतरीन प्रदर्शन: श्वेता..

खेल महाकुंभ में छात्रों ने दिया बेहतरीन प्रदर्शन: श्वेता..

ऊखीमठ में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन..

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। युवा कल्याण विभाग व प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में ऊखीमठ में आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया है। तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ में विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशन पर प्रति वर्ष युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जाता है, जिससे नौनिहालों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है।

खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी ने कहा कि तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ में सभी प्रतियोगिताओं में नौनिहालों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। राइंका ऊखीमठ के प्रधानाचार्य विश्वनाथ बेंजवाल ने कहा कि नौनिहालो में खेलों के प्रति बहुत अच्छा उत्साह देखने को मिली है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका ने कहा कि प्रदेश सरकार व युवा कल्याण विभाग का मुख्य उद्देश्य नौनिहालों को खेलों के प्रति सजग करना है। तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छः सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अनुष्का प्रथम, आयुषी द्वितीय व महक तृतीय स्थान पर रहे, जबकि लम्बी कूद में साधना प्रथम, स्मिता द्वितीय व आयशा तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अलावा गोला फेंक में प्रीति प्रथम, वैष्णवी द्वितीय व आयशा तृतीय स्थान पर रहे तथा खो-खो में गुप्तकाशी प्रथम व फाटा द्वितीय स्थान पर रहे। तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में अंडर 21 व अंडर 14 वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें नौनिहालों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस मौके पर ब्लॉक खेल समन्यवक सरोप सिंह नेगी, खेल प्रशिक्षक चन्द्रमोहन उखियाल, मनवर सिंह नेगी, दीपक सिंह रावत, सते सिंह असवाल, अनिल भटट्, ऋषि सेमवाल, पंकज जोशी, प्रमोद नेगी, सुरेन्द्र नेगी, ज्योति शुक्ला, आशीष असवाल, सचिदानंद भटट्, दीपक भण्डारी, सन्दीप आर्य सहित विभिन्न विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, विकासखंड के अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न विद्यालयों के नौनिहाल मौजूद थे।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top