बद्रीनाथ हाईवे सम्राट होटल के पास आठ घंटे रहा बंद..
राजमार्ग के दोनों ओर फंसे रहे सैकड़ों वाहन..
रुद्रप्रयाग व चमोली जनता के लिए यही लूज प्वाइंट बन रहे अब सिरदर्द..
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे के जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। पिछले कई दिनों से जहां सिरोबगड़ में राजमार्ग बंद हो रहा था, वहीं अब हाईवे के कई जगहों पर भूस्खलन होने लगा है। शनिवारा दोपहर बारह बजे सम्राट होटल के पास पहाड़ी दरकने से राजमार्ग पर भारी मलबा और बोल्डर गिर गया, जिसे साफ करने के लिए एनएच विभाग की मशीने जुटी रही।
यहां पर राजमार्ग करीब आठ घंटे तक बंद रहा, जिस कारण राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे, जो राजमार्ग के खुलने का इंतजार करते रहे। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के बावजूद एनएच विभाग बद्रीनाथ राजमार्ग पर कटिंग का कार्य कर रहा है, जिस कारण लोगों को घंटों जाम का सामना भी करना पड़ रहा है।
बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में हर रोज रात के समय बारिश हो रही है, जिसका असर दूसरे दिन धूप खिलने पर दिख रहा है। शुक्रवार देर रात हुई बारिश का असर शनिवार दोपहर तेज धूप खिलने पर दिखा।
यहां बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से दस किमी की दूरी पर सम्राट होटल के पास ऊपरी पहाड़ी से भारी भरकम मात्रा में बोल्डर और मलबा आ गया। जिस कारण राजमार्ग बंद हो गया और राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे गए। वैसे बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से श्रीनगर के बीच आॅल वेदर के बाद से कई डेंजर जोन उभर आये हैं, जिनका निराकरण आज तक नहीं हो पाया है और बरसाती सीजन में ये डेंजर जोन मुश्किल पैदा कर रहे हैं। इसके साथ ही राजमार्ग के कई जगहों पर ऊपरी पर लूज प्वाइंटों का ट्रीटमेंट भी नहीं किया गया है, जो अब परेशानी खड़ी कर रहे हैं।
राजमार्ग के सम्राट होटल में बंद पड़े होने से चमोली जनपद और रुद्रप्रयाग जनपद के साथ ही केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्री भूख और प्यास से सड़क में परेशान रहे। इनके लिए पानी और खाने तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई। एनएच विभाग की ओर से दोनांे ओर से मशीनों को लगाकर कार्य किया गया, लेकिन ऊपरी पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है। ऐसे में दिक्कतें अब बढ़ गई हैं।
इसके अलावा बरसाती सीजन में बद्रीनाथ राजमार्ग पर आॅल वेदर का कार्य किया जा रहा है। खांकरा के पास आल वेदर कार्य के तहत पहाड़ी कटिंग का कार्य चल रहा है, जिससे लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है।
