उत्तराखंड

पुलिस ने परिजनों से बिछड़ी बच्ची को मिलाया..

पुलिस ने परिजनों से बिछड़ी बच्ची को मिलाया..

कंडी से यात्रा कर रही एक बच्ची परिजनों से पहले पहुंची केदारनाथ..

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर अपने परिवार के साथ आई बच्ची के बिछड़ने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों से मिलाया। बच्ची के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं। कुछ यात्री पैदल तो कुछ घोड़े-खच्चर या फिर पालकी व कंडी से पहुंच रहे हैं।

कंडी से विशेषकर छोटे बच्चे ही जा रहे हैं। कंडी से यात्रा कर रही एक बच्ची अपने परिजनों से पहले ही धाम पहुंच गई। ऐसे में बच्ची को कंडी से लाने वाले मजदूर ने पुलिस चैकी केदारनाथ में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को बताया कि इसके परिजन न जाने कहां रह गए हैं। जिस पर पुलिस ने बच्ची से उसकी मां के बारे में पूछा और उसके बताए गए विवरण के अनुसार अनाउसमेंट करते हुए काफी देर बाद उस बच्ची की मां वहां पहुंची।

परिजनों ने बच्ची के मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस कार्य में पुलिस कार्मिक भरत सिंह एवं सन्दीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा करने के बाद अक्सर श्रद्धालु थक हार कर चूर हो जाते हैं और पार्किंग स्थल सोनप्रयाग व सीतापुर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को शटल वाहनों से आना पड़ता है। कुछ ऐसे भी श्रद्धालु होते हैं,

जिन्हें गौरीकुण्ड तक पहुंचने के बाद शटल पार्किंग तक पहुंचने की हिम्मत ही नहीं रह जाती। ऐसे श्रद्धालुओं को चैकी गौरीकुण्ड पुलिस द्वारा हरसंभव मदद करते हुए सहारा दिया जा रहा है। जिसके बाद श्रद्वालुओं द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top