26 जनवरी के उपलक्ष में बंजारावाला व्यापार मंडल द्वारा शहीद जीत बहादुर थापा ध्वजारोहण कार्यक्रम..
उत्तराखंड: शहीद जीत बहादुर थापा द्वार पर गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंजारावाला व्यापार मंडल द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप जलाकर कर उनको याद किया जाता है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जोगेंद्र रावत द्वारा यह पहल की गई ताकि देश पर मर मिटने वाले वीर अमर शहीद के बलिदानों को आने वाली पीढ़ी याद रख सके। उत्तरी कश्मीर के एलओसी पर नौगांव सेक्टर में पाक प्रायोजित घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान शहिद हुए दून के लाल नायक जीत बहादुर थापा
नौगांव सेक्टर में शाहिद हुए 4/1 गोरखा राइफल्स के नायक बंजारावाला देहरादून निवासी उनकी मां सावित्री देवी और पत्नी रानी थापा जीत बहादुर पांच भाई बहनों में सबसे छोटे थे। उनके दो बड़े भाईयों में एक भाई हवलदार गुप्ता बहादुर थापा 6/8 जीआर में तैनात हैं। जबकि एक अन्य बड़ा भाई मनबहादुर थापा जीआर से रिटायर्ड है। बहन पार्वती थापा का विवाह हो चुका है। उनके पिता स्वर्गीय नर बहादुर थापा भी पूर्व सैनिक थे।
शहीद जीत बहादुर थापा की पढ़ाई डीएवी पीजी कालेज से हुई। उनकी एक बेटी मानवी थापा ओर एक बेटा रोनक थापा है।शहीद नायक जीत बहादुर थापा तीन महीने बाद रिटायर्ड होने वाले थे। परिजनों में आस थी वह शीघ्र ही सेवानिवृत्त होकर घर लौटेेंगे, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। पांच भाई बहनों में सबसे छोटे होने से शहीद जीत बहादुर थापा मां सावित्री देवी के सबसे लाड़ले थे। जिसे अपने लाड़ले पुत्र का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन होनी को भला कौन टाल सकता है।
