उत्तराखंड

अलकनंदा घाट में स्वयंसेवकों ने जलाए 150 दीप..

अलकनंदा घाट में स्वयंसेवकों ने जलाए 150 दीप..

 

 

रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से ‘नमामि गंगे-युवाओं की सहभागिता परियोजना‘ के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलकनन्दा नदी घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल ने प्रथम दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

 

दीपोत्सव में युवा मण्डल के सदस्य, गंगा दूत व पहरी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवकों लगभग 150 दिये प्रज्जवलित किए। इसके साथ ही ध्यान एवं योग कार्यक्रम के अन्तर्गत न्यू बस अड्डा स्थित मधुर मिलन हाॅल में योग प्रशिक्षक सन्तोष बत्र्वाल ने लगभग 80 युवाओं को योग, ध्यान एवं प्रणायाम की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया गया तथा युवाओं को प्रतिदिन आधा घण्टा योग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में कविता जुगरान, अभिलाषा पंवार, आशा नेगी, आनन्द सिंह, निशा, प्रीति, राजेन्द्र कुमार, सुमित नेगी, सन्तोष बिष्ट, मौजूद रहे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top