दून के होटल में मिली आप नेता के बेटे की लाश, दहशत में राजधानी..
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में अभी दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी ही नहीं कि इस बीच एक और खबर सामने आई है। जो कि देहरादून के राजपुर रोड के जाखन इलाके की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां के रोजवुड होटल में एक लाश मिली है। यह लाश आम आदमी पार्टी के नेता के बेटे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह लाश आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कलेर के बेटे की है।
फिलहाल पुलिस सारे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है और जल्द ही इस बात का खुलासा होगा कि आखिर ये लाश यहां कैसे आई? आपको बता दें कि इससे पहले यानी 24 घंटे पहले ही देहरादून के प्रेमनगर इलाके में दो शव बरामद हुए थे। प्रेम नगर में उन्नति शर्मा और उनके नौकर की लाश मिली थी। अभी इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी भी नहीं सुलझ पाई है और यह खबर पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
