आंगनबाड़ी केन्द्र कांडई में अन्नप्रासन का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। पोषण माह के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि में संचालित आंगनबाडी केन्द्र काण्डई में पोषण संबंधी स्लोगन एवं पेंटिग प्रतियोगिता तथा आंगनबाडी केन्द्र क्यूजा में गोदभराई एवं अन्नाप्रासन का आयोजन किया गया। बाल विकास अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि स्लोगन एवं पेंटिग प्रतियोगिता में 10 किशोरियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के लिए चार्ट, कलर, पेंसिल, रबड, स्केल विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये। किषोरियों ने स्वच्छता, पोषण तत्व, एनिमिया, स्तनपान इत्यादि विषयों पर स्लोगन एंव पेंटिग की और प्रतिभागियों में प्रथम तीन किषोरियों को सबसे अच्छी पेंटिग या स्लोगन के लिए उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में किशोरियों को एनीमिया, पोषण के पांच सूत्र, विटामिन की कमी से होने वाले रोग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। किशोरियों को सलाह दी गई कि वह अधिक से अधिक हरी सब्जियों, फलों आदि का सेवन करें साथ ही भोजन लोहे की कठाई में पकायें, जिससे वे एनीमिया से ग्रसित न हों। गोदरभराई एंव अन्नाप्राषन कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म व बच्चों का अन्नाप्रासन करवाया गया। साथ ही इन्टर पास करने वाली बालिकाओं को नंदा गौरा योजना के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सुपरवाइजर श्रीमती शारदा रानी, श्रीमती पुष्पा खत्री, श्रीमती मिनाक्षी सिंह व आंगनबाडी कार्यकत्री श्रीमती चंपा देवी, श्रीमती प्रतिभा देवी आंगनबाडी सहायिका श्रीमती बबीता, श्रीमती सतेश्वरी देवी उपस्थित रहे।
