उत्तराखंड

दून के आरआईएमसी के कैडेट्स का एनडीए प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन..

दून के आरआईएमसी के कैडेट्स का एनडीए प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन..

उत्तराखंड: नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा में दून के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) के कैडेट्स ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। देशभर में पहली और दूसरी रैंक हासिल करने के अलावा उन्होंने टॉप सेवन में पांच स्थान कब्जाए हैं। उत्तराखंड के कुशाग्र जोशी ने देशभर में 37वीं रैंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है।

आरआईएमसी एएओ लेफ्टिनेंट कर्नल ज्ञान रंजन साहूका कहना हैं कि कैडेट आदित्य सिंह राणा ने देशभर में पहला और नकुल सक्सेना ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा मानिक तुरन ने चौथी, भरत ने पांचवीं और सचिन कुमार ने सातवीं रैंक हासिल की है। कॉलेज के कुल 18 कैडेट्स ने एनडीए में सफलता हासिल की है।

बताया गया हैं कि कमांडेट कर्नल अजय कुमार के कुशल नेतृत्व में कोरोना के बावजूद कैडेट्स की ट्रेनिंग जारी रखी। कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कराई गयी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैडेट को कोरोना से सुरक्षित रखने और बेहतर ट्रेनिंग देने की चुनौती थी, जिससे जूझते हुए बेहतर परिणाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

 

उत्तराखंड में कुशाग्र रहे टॉपर

उत्तराखंड में आरआईएमसी के कैडेट कुशाग्र शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। देशभर में उन्हें 37वीं रैंक मिली है। उनके पिता अतुल शर्मा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। उनका कहना हैं कि कुशाग्र ने इसी वर्ष 12वीं पास की है। कुशाग्र के चयन पर उनके परिजनों और दोस्तों ने खुशी जताई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top