केदारनाथ आपदा के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि..
उत्तराखंड: केदारनाथ आपदा की आठवीं बरसी पर आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गयी । 16 जून 2013 में केदारनाथ में हुई दैविक आपदा को आज आठ वर्ष हो गए हैं। उस दौरान कई लोगों ने अपने स्वजनो को खोया और पीड़ितों की रक्षा करते हुए भारतीय सेना के जवान शहीद हुए। जो लोग चले गए उनकी कमी तो पूरी नहीं हो सकती, लेकिन सरकार और प्रशासन को ऐसी दैवीय आपदाओं के लिए बेहतर इंतजाम करने होंगे। केदारनाथ आपदा के इस भयानक मंजर को जो भी याद करता है, वो सिहर जाता है।
आज भी इसके जख्मे हरे हैं। कई लोग आज भी अपनों को खोज रहे हैं। आठवीं बरसी पर केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित समाज और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों ने आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा। तीर्थ पुरोहितो का कहना है कि आठ साल बाद भी केदारनाथ के लोग आपदा का दंश झेल रहे हैं। उनका कहना है कि 2013 में आई आपदा के बाद लोगों के घाव अब भी नहीं भरे हैं। सरकार को प्रभावितों के पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे उनकी जिंदगी एक बार फिर पटरी पर आ सके।
