देश/ विदेश

यूपी और हरियाणा ने ऑक्सीजन को लेकर मचा रखा है जंगलराज- सिसोदिया..

यूपी और हरियाणा ने ऑक्सीजन को लेकर मचा रखा है जंगलराज- सिसोदिया..

देश-विदेश: दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते अब राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद अब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के लिए मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश प्रशासन और हरियाणा को जिम्मेदार माना है।

सिसोदिया का कहना हैं कि ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली में और देश के कई हिस्सों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। जिसकी मुख्य वजह यह है कि केंद्र द्वारा कोटा बढ़ाने के बावजूद कई राज्यों द्वारा ऑक्सीजन पर कंट्रोल करने की कोशिश हो रही है। दिल्ली के कई अस्पतालों में इस समय ऑक्सीजन का संकट है। कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो चुका है। साथ ही कई अस्पताल मरीज को कह रहे हैं कि कुछ दूसरा इंतजाम देखें, लेकिन आखिर मरीज कहां जाएंगे क्योंकि अन्य अस्पतालों के भी हालात दयनीय बने हुए हैं।

 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें दिल्ली के दर्जनभर अस्पताल सुबह से मैसेज भेज चुके हैं कि किसी के यहां छह घंटे का तो किसी के यहां चार घंटे का ऑक्सीजन बचा है। कुछ में 24 व 12 घंटे की भी है। सिसोदिया बोले कि जब केंद्र ने राज्यों कोटा तय किया है तो खासकर हरियाणा और यूपी क्यों ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधक बन रहे हैं। सिसोदिया ने कहा कि एक मंगलवार को यूपी के प्रशासनिक अधिकारी मोदीनगर से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने दे रहे थे और बुधवार को जब वहां से आपूर्ति सामान्य हुई तो हरियाणा ने आपूर्ति रोक ली। सिसोदिया ने आरोप लगाया हरियाणा और यूपी के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की दादागिरी की वजह से बुधवार को 378 टन की जगह सिर्फ 177  टन ही उठ पाया।

 

आज भी हरियाणा और यूपी ने ऑक्सीजन को लेकर जंगलराज मचा रखा है और वहां के ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन नहीं उठने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी केंद्रीय सरकार से गुजारिश है कि जितना हमारा कोटा है उसकी आपूर्ति करने में मदद करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top