देश/ विदेश

घोड़े और कार में नहीं, बल्कि साइकिल पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, जानिए..

घोड़े और कार में नहीं, बल्कि साइकिल पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, जानिए..

सोशल : आपने दूल्हे को महंगी कारों और घोड़े पर बारात ले जाते देखा है, लेकिन क्या आपने कभी किसी दूल्हे को साइकिल पर बारात ले जाते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी शादी की फोटो वायरल हो रही है, जो लोगों का दिल जीत रही है. इस फोटो में दूल्हा इलेक्ट्रिक साइकिल (electric bicycle) पर अपनी बारात लेकर मंडप तक पहुंच गया है.

 

 

 

आजकल लोगों को अपनी शादी में दिखावा करने की बड़ी ललक रहती है. इसलिए वह अपनी शादी में खूब खर्चा करते हैं. वह अपनी शादी इतनी धूमधाम से करते हैं कि शादी में आए मेहमान उस शादी को हमेशा याग रखें. हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बेहद साधारण तरीके से अपनी शादी करते हैं, क्योंकि उन्हें शादी में फिजूलखर्ची पसंद नहीं होती है. ऐसे लोगों को शादी में ज्यादा खर्च करना पैसों की बर्बादी लगता है.

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सादगी से भरी शादी ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. वहीं से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं और लोग इस शादी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

 

 

सुप्रिया साहू ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “जब दूल्हा घोड़े या कार में नहीं, इलेक्ट्रिक बाइक पर आया और जब दुल्हन ने जयमाला में दूल्हे को पहनाई तुलसी की माला, गजब ईको शादी.. माधुरी और आदित्य आपका अभिनंदन!

 

 

 

खबर के मुताबिक, जिस कपल की शादी है, उसमें दुल्हन का नाम माधुरी और दूल्हे का नाम आदित्य है. दोनों स्कूल फ्रेंड्स हैं, जिन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था. दोनों ही प्रकृति प्रेमी हैं. इन दोनों की शादी में सजावट से लेकर अधिकतर चीजें ईको फ्रेंडली थीं. दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को तुलसी के पत्तों की बनी वरमाला पहनाई.

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top