जेठ ने देसी कट्टे की नोंक पर किया विवाहित के साथ दुष्कर्म..
देश-विदेश : अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता से दुष्कर्म करने का वारदात सामने आया है. पीड़ित विवाहिता ने परिवार के ही रिश्ते में लगने वाले जेठ पर आधी रात में घर में घुसकर देसी कट्टे की नोंक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
विवाहिता के मुताबिक, आरोपी रामगढ़ क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है जो पीड़िता के रिश्ते में जेठ भी लगता है. पीड़िता ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था, उसका पति पेशे से ड्राइवर है और ज्यादातर घर से बाहर ही रहता है. पीड़िता के मुताबिक, विवाह के बाद जब से ससुराल आई है तब से अब तक आरोपी जेठ कई बार घर में घुसकर उसके साथ दुराचार का प्रयास कर चुका है. उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है लेकिन कभी सफल नहीं हो सका.
पीड़िता ने बताया 13 तारीख की रात वह अपने पुत्र (6) के साथ घर में अकेली सोई थी, तभी रात करीब 1:00 बजे आरोपी जेठ सुबे खां घर में घुस गया और कट्टे की नोंक पर उसे काबू करके जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे दी.
दुष्कर्म के बाद जब आरोपी जाने लगा तो पीड़िता ने उसे पकड़ लिया और शोर-मचाना शुरू किया. इससे घबरा कर आरोपी ने उसकी गर्दन को दबाकर दीवार में दे मारा, जिससे उसके गले में सिर में भी चोट लगी है. वहीं, दुष्कर्म का वारदात दर्ज कराने आई पीड़ित महिला ने बताया कि घटना को लेकर जब वह रिपोर्ट कराने के लिए आने लगी तो आरोपी फिर उसके घर पर आ गया और रिपोर्ट कराने पर उसे उसके इकलौते बेटे को जान से मार देने की धमकी दी है.
पूरे मामले को लेकर थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल करवाने की कार्रवाई की जा रही है . जांच के बाद आरोपी के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.
