देश/ विदेश

चुनावी सरगर्मी के बीच बंगाल में बरामद हुए 200 क्रूड बम..

चुनावी सरगर्मी के बीच बंगाल में बरामद हुए 200 क्रूड बम..

देश-विदेश: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। साउथ 24 परगना जिले के भांगर इलाके से पुलिस ने लगभग 200 क्रूड बम बरामद किए हैं। चुनाव के दौरान बम की बरामदगी की यह बहुत बड़ी खेप हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर बम का इस्तेमाल कहां किया जाना था।

 

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह के शुक्रवार को ही साउथ 24 परगना में क्रूड बम धमाका हुआ था, जिसकी चपेट में आने से एक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता की मौत हो गई थी, जबकि पांच कार्यकर्ता जख्मी भी हुए थे। इसमें से दो की हालत नाजुक है और उन्हें कोलकाता के राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया था। पश्चिम बंगाल पुलिस का दावा था कि धमाका होने पर घायल भाजपा कार्यकर्ता क्रूड बम बना रहे थे। घायल भाजपा कार्यकर्ताओं की शिनाख्त शोवन देबनाथ, विक्रम शील, अर्पण देबनाथ, स्वपन कुराली और महादेव नाइक के रूप में की गई थी। हालांकि, घायलों में से एक ने दावा किया कि वे शुक्रवार शाम खाना खा रहे थे, तभी उन पर क्रूड बम फेंके गए थे।

 

इस मामले में गोसाबा के टीएमसी प्रत्याशी जयंत नस्कर ने आरोप लगाया था कि भाजपा उम्मीदवार बरुण प्रमाणिक कुछ जगह पर उपद्रवियों की मिलीभगत से क्रूड बम लगा रहे हैं, दूसरी तरफ, भाजपा उम्मीदवार बरुण प्रमाणिक ने तृणमूल कांग्रेस पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top