उत्तराखंड

संस्था की पहल से महिलाओं को मिलेगा रोजगार

संस्था की पहल से महिलाओं को मिलेगा रोजगार , डीएम ने किया कृषि यंत्र फैक्ट्री का उद्घाटन

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सुमाड़ी भरदार में लाटा बाबा स्वयं सहायता समूह द्वारा कृषि यंत्रों को बनाने वाली फैक्ट्री का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बाहर से कृषि यंत्रों को मंगाया जाता था, जिससे यहां के लोगों को लाभ नही पहुंच पाता था। अब जनपद में कृषि विभाग की ओर से समूह के कृषि यंत्रों को खरीदा जायेगा तथा उन यन्त्रों को न्याय पचायतों में बेचा जायेगा। बताया कि संस्था की ओर से अभी तक 2500 कुदालों को बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल महिलाओं तथा स्थानीय व्यक्तियों के लिये एक रोजगार का साधन बनेगा और इससे वे अपनी आजीविका को तैयार करेंगें। इसी तरह से अलग-अलग संस्थानों पर समूह बनाकर जूस, मसाले आदि का उत्पादन किया जायेगा, जिससे महिलाओं को रोजगार मिल सके। जिलाधिकारी ने कृषि यंत्रों की बिक्री के लिये दो दुकाने अगस्त्यमुनि एवं एक दुकान तिलवाड़ा में दिलाने के लिये कहा, जिससे यन्त्रों की अधिक से अधिक बिक्री हो सके। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्री श्रीमती शान्ति भट्ट ने कहा कि इस समूह से महिलाएं आत्म-निर्भर हो सकेंगी और गरीब महिलाओं को रोजगार के साधन प्राप्त होगें। इसी के साथ-साथ उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष सुमाड़ी क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी की समस्या को दूर किया जायेगा। लाटा बाबा समूह सहायता के अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी ने कहा कि ऐसे समूहों से महिलायें अपने आप में निर्भर होती है तथा वह हर कार्य करने में सक्षम होती है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एलपी डिमरी, सतीश भट्ट, नागेन्द्र सगवाण, नीरज नेगी, धनराज बंगारी, डाॅ केके मिश्रा, कृषि अधिकारी एसएस वर्मा सहित अधिकारी एवं जनता उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top