उत्तराखंड

मूसलाधार से बारिश से दीवार ढही

मूसलाधार से बारिश से दीवार ढही , मक्कू गांव में एक ग्रामीण की मकान की दीवार ढह गयी 

रुद्रप्रयाग। तुंगनाथ घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश से मक्कू गांव में एक ग्रामीण की मकान की दीवार ढह गयी है, जिससे प्रभावित ग्रामीण का परिवार दूसरे के घरों में शरण लेने को मजबूर है। प्रभावित परिवार ने तहसील प्रशासन को ज्ञापन भेजकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

मक्कू गांव निवासी धूम सिंह का मकान पूर्व मंे भूकम्प के झटकों से जर्जर हो चुका था। विगत कई दिनांे से तंुगनाथ घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश से मकान की दीवार ढहने से मकान के अंदर रह रहे परिजन बाल-बाल बच गये। मकान की दीवार ढहने से प्रभावित परिवार ने दूसरे के घरों में आसरा ले रखा है। तहसील प्रशासन को सांैपे ज्ञापन में प्रभावित परिवार ने अवगत कराया कि उनकी पत्नी का पूर्व में ही लम्बी बीमारी के कारण देहांत हो चुका है और प्रभावित परिवार का मुखिया भी अधिकतर समय बीमार रहने के कारण उनकी बडी लडकी की शादी रिश्तेदारों द्वारा शान्तिकुज हरिद्वार में करायी गयी और प्रभावित परिवार की पुत्री कुमारी आशा, पुत्र पिन्टू व अमित भी दूसरे के घरों में आसरा लेने के लिए विवश हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top