उत्तराखंड

आठ को लोक अदालत का आयोजन

आठ को लोक अदालत का आयोजन , राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

रुद्रप्रयाग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिवध् सिविल जज (सीडी) संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ सितम्बर को न्यायालय प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत की पीठों द्वारा एक से 11 तक वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा, जिसमें अपराधिक समनीय वाद, 138 पराक्रम्य विलेक अधिनियम, बैंक रिकवरी वाद, वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्धटना प्रतिकर अधिनियम, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण विवाद, राजस्व वाद, बिजली एवं पानी (चोरी के वादों सहित), वेतन भत्तों एवं सेवा निवृत्ति से संबन्धित सेवा वाद तथा अन्य दिवानी वाद (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद विशिष्ट अनुतोष वाद) का निस्तारण किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिवध् सिविल जज (सीडी) संजय सिंह ने समस्त जनता से अपील की है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत दिवस पर उपस्थित होकर निशुल्क कानूनी सहायता से लाभ उठायें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top