उत्तराखंड

आयोग की टीम ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

आयोग की टीम ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण , आकस्मिक निरीक्षण 

रुद्रप्रयाग। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बुडोला एवं खंड शिक्षा अधिकारी जखोली दिनेश सेमवाल ने संयुक्त रुप से आंगनबाड़ी केंद्र बैनोली, रतनगढ़, तुनेटा का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही पास के स्कूलों में जाकर जानकारी ली। टीम ने पाया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में भोजन व्यवस्था एवं शैक्षणिक गतिविधियां बहुत ही अच्छे ढंग से संचालित की जा रही हैं। बैनोली आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय में सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। तुनेटा प्राथमिक विद्यालय में सर्वाधिक छात्र संख्या 43 होने पर भी मात्र एक अध्यापिका द्वारा पूरे विद्यालय का संचालन बहुत अच्छी मेहनत से किया जा रहा है।

तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल तुनेटा में शैक्षाणिक गतिविधियों के साथ ही अच्छी छात्र संख्या भी प्रशंसनीय है। इसके लिए बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक अध्यापिकाओं एवं कार्यकत्रियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री सेमवाल ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बैनोली तथा रतनगढ़ के विद्यालयों की छत अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बरसात का पानी कमरों मे आने से बच्चों को काफी दिक्कतें हो रही है। विद्यालय भवनों की मरम्मत नितांत आवश्यक है। जूनियर हाईस्कूल तुनेटा में 67 छात्र संख्या है। आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती एवं धात्री बहिनों के साथ ही बच्चों के टीकाकरण का भी पूर्ण विवरण रखा गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top