उत्तराखंड

15 विद्यालयों को दिया गया स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

15 विद्यालयों को दिया गया स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, विद्यालयों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया

रुद्रप्रयाग। जिला कार्यालय सभागार में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017 के अन्तर्गत जनपद के 15 सर्वोत्तम विद्यालयों को प्रशास्ति-पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जनपद में पुरस्कार पांच मानकों पानी, शौचालय, बिहेवियर चेंज, हेंड वाशिंग विद सोप, आॅपरेशन एंड मैनेजमेंट के आधार पर दिया गया। जनपद में ओवर आॅल रैकिंग में यूपीएस पाली, पीएस चैंडी, जीजीआईसी रुद्रप्रयाग, पीएस लम्गौंडी, एनआईसी बजीरा, जीआईसी ल्वारा, जीआईसी चांैरा, पीएस सिद्वनगर व सब कैटेगरी पानी के लिए एनआईसी बजीरा, यूपीस पाली, पीएस कविल्ठा, बिहेवियर चेंज व कैपेसिटी बिल्डिंग में पीएस जाबरी, यूपीएस पाली को तथा हैंडवाॅिशंग विद सोप मंे पीएस जरम्वाड व पीएस पाब को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने स्वच्छ भारत विद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को सतत स्वच्छता बनाए रखने की बात कही। कहा कि उम्मीद है कि जिन विद्यालयों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है वे स्वच्छता के क्षेत्र में और अधिक अच्छा कार्य कर अन्य विद्यालयों को भी प्रेरित करेंगे। समाज में शिक्षक एक ऐसा वर्ग है जिससे सब प्रेरणा लेते हंै। विद्यालयों में समाज में किसी भी चीज के प्रति जागरूकता बढानी है तो समाज के बुजुर्ग लोगों की अपेक्षा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उस विषय में शिक्षा दी जाए। विद्यार्थी स्वयं अपने माता-पिता, बुजुर्ग वर्ग को शिक्षित करेंगे व उसका अनुसरण भी करेंगे। इस अवसर पर सीईओ सीएन काला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, बेसिक विद्या शंकर चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top