उत्तराखंड

सीएम बोले, उत्तराखंड है वीरों की भूमि

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है और शहादत यहां की परंपरा रही है।

देहरादून : आज आजादी की 72वीं सलगिरह पर पूरे उत्तराखंड में जश्न का माहौल है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया और प्रदेश वासियों को बधाई दी। इस इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड वीरभूमि है। यहां हर परिवार से औसतन एक व्यक्ति सेना या सुरक्षा बलों में हैं। उत्तराखंड में पहले से ही शहादत की परंपरा रही है। वहीं सीएम ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए हैं। लोगों की सोच और कार्य संस्कृति बदली है। जो उत्तराखंड के विकास को गति देगी।

कार्यक्रम के दौरान सीएम रावत ने ये भी बताया कि राज्य की जीडीपी में 6 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है और प्रति व्यक्ति आय 16 हज़ार से ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा ग्रोथ सेंटर्स की स्थापना से गांवो में रोजगार बढ़ा है। अब तक 103 ग्रोथ सेंटर्स स्थापित किए जा चुके हैं। सरकार लगातार किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयास कर रही है।

देश के साथ ही प्रदेश में भी 72वें स्वतंत्रता दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन को खास बनाने के लिए सुबह से लेकर ही सड़कों पर बच्चों का हुजूम उमड़ पड़ा है। नन्हें-मुन्हों ने प्रभात फेरियां निकालने के साथ ही देशभक्ति के नारे भी लगाए। राजधानी देहरादून से लेकर तमाम जिलों में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरियां निकाली। इस अवसर पर आजादी के दीवानों को याद कर क्रांतिकारियों के सपनों के भारत निर्माण का संकल्प लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top