उत्तराखंड

उत्तराखंड चंपावत में जिलाधिकारी के ऑफिस में आग लगने से

उत्तराखंड चंपावत में जिलाधिकारी के कार्यालय में आग लगने से महत्व पूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर जल के राख हो गए
जिलाधिकारी कार्यालय में सुबह के समय लगी इस आग की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है।

उत्तराखंड  : चंपावत जिलाधिकारी कार्यालय में आग लगने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आग से कंप्यूटर व फर्नीचर जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।सुबह करीब आठ बजे चौकीदार ने डीएम कार्यालय से धुआं उठते देखा। उसकी सूचना के बाद कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि आग कार्यालय के अंदर विश्राम गृह में शार्ट सर्किट से लगी। आग से कार्यालय का फर्नीचर, दो कंप्यूटर, मेट, पर्दे और कुछ प्रपत्र आदि जलकर राख हो गए।सूचना के बाद मौके पर जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, सूचना विज्ञान अधिकारी मोहित शाह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top