उत्तराखंड

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने सुनी लमगौंडी क्षेत्र वासियो की गुहार….

लमगौंडी क्षेत्र में २ दिन से थी बत्ती गुल …

आंधी-बारिश ने गुल की थी कई गांवों की बत्ती

डीएम के निर्देश से 10 मिनट में जगमगाये क्षेत्र के सभी गावः

ग्रामीणों ने जताया डीएम मंगेश घिल्डियाल का आभार

लमगौंडी : आंधी बारिश से केदारघाटी में न सिर्फ आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ , बल्कि तेज हवाओं ने लमगौंडी क्षेत्र सभी गांवों की बत्ती गुल कर रखी थी । लमगौंडी क्षेत्र वासियो को बिजली की आंखमिचौनी से पिछले २ दिन से जूझना पड़ रहा था। बता दे की क्षेत्र के अधिकतम लोग यात्रा सीजन के चलते केदारनाथ धाम की और रहते है, लाइट न होने से कई स्थानीय लोगों का आपस संपर्क टूट गया था, और कुछ लोग इनवलतर लाइट से काम चला रहे थे , जबकि वही पास के ही इलाकों गुप्तकाशी, उखीमठ में यात्रा सीजन चलते लाइट सुचारू रूप से चल रही थी,

क्षेत्र में लाइट की समस्या चलते स्थानीय युवक डॉ अलोक शुक्ला व अन्य साथियो ने डीएम सर को इस समस्या से अवगत कराया, जिस पर रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जल्द एक्शन लेने के निर्देश दिए और क्षेत्र के सभी गाँव १० मिनट में जगमगाने लग गए , सभी क्षेत्रवासियों ने डीएम सर का आभार जताया.

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top