उत्तराखंड

ओद्यौगिक इकाईयों की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश

ओद्यौगिक इकाईयों की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने के निर्देश , जिला स्तरीय पुननिरीक्षण समिति की बैठक , बंैक प्रबन्धक माह के तीसरे शुक्रवार को गंाव में लगाये वित्तीय साक्षरता कैम्प

रुद्रप्रयाग। जिला स्तरीय पुननिरीक्षण समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सहायक निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग को जनपद में तीन वर्ष पूर्ण कर चुके ओद्यौगिक इकाई की जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिये, जिससे पीएमईजीपी के तहत स्थापित इकाईयों की लोन की राज सहायता का समायोजन बैंक द्वारा ससमय किया जा सके।

बैंक से नियुक्ति किये जाने वाले बीसी में आ रही समस्या की समाधान के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बैंक प्रबंधक को खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क करने के लिए कहा। समस्त बंैक प्रबन्धक को माह के तीसरे शुक्रवार को गंाव में वित्तीय साक्षरता कैम्प आयोजित कर लोगों को डिजिटल बैकिंग व अन्य जानकारी देने, प्रधान के माध्यम से पेंशनरों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कराने, बीसी को माइक्रो एटीएम दें, जिससे ग्रामीणों को अधिकतम बैंकिंग सुविधा दी जा सके। बंैक व विभागीय अधिकारी को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा गया, जिससे आवेदन का निस्तारण ससमय हो सके।

बैठक में लीड बंैक अधिकारी एसएस तोमर ने बताया कि यूजीबी बंैक के 22 बीसी नियुक्ति किये जाने है। वह सभी अच्छा कार्य कर रहे हैं, इस संबंध मंे जिलाधिकारी ने यूजीबी (उत्तराखण्ड ग्रामीण बैक) का माॅडल शासन को प्रेषित किये जाने की बात कही, जिससे अन्य बैक द्वारा इसी माॅडल को अपनाकर लोगो को अधिकतम लाभ दिया जा सके। बैठक में नाबार्ड के डीडीएम अभिनव द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि किसानों या किसान संगठनों द्वारा गठित उत्पादक संगठन को कृषक उत्पादक संगठन कहते हैं। कृषि से सम्बन्धित या अन्य गतिविधियों के लिए उत्पादकों के समूह द्वारा गठित किया जाता है।

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी एनएस रावत, परियोजना अर्थशास्त्री एमएस नेगी, जिला विकास अधिकारी एएस गुंज्याल, महाप्रबन्धक उद्योग पीएस सजवाण, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि धनेश्वरी नेगी, जखोली आर.एस.राणा, ऊखीमठ वाईएस टम्टा सहित बंैकर्स व अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top