उत्तराखंड

समग्र कृषि के लिए पशुपालन मुख्य आधार

समग्र कृषि के लिए पशुपालन मुख्य आधार , सेवा इंटरनेशनल 2013 आपदा के पश्चात् लगातार दे रहा सेवाएं

चमोली : सेवा इंटरनेशनल के द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग एंव चमोली मे अपने 6 विभिन्न प्रकल्पाें क्रमश: स्वास्थ्य, कृषि, गैर कृषि, कम्प्यूटर शिक्षा, आजीविका संवर्धन एंव पर्यटन तथा आपदा प्रबंधन पर लगभग 2500 परिवाराें के साथ मिलकर अपनी गतिविधियाें का संचालन वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के पश्चात किया जा रहा है !

दिनांक 24 अगस्त 2018 काे सेवा इन्टरनेशनल के प्रकल्प सेवा कृषि द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग मे चंद्रापुरी मंडल के पठालीधार में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य पशु स्वास्थ्य, पशु बीमा तथा जैविक खेती काे बढावा देना था, इस कार्यक्रम मे गो.ब.पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के कृषि विज्ञान केंद्र जाखधार मे पशु चिकित्सा विज्ञान के वैज्ञानिक डा. नीलकांत एवम पशु चिकित्सालय चन्द्रापुरी मे तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी श्री पवन कुमार नेगी जी द्वारा पशु स्वास्थ्य, पशु बीमा की जानकारी के साथ ही साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न याेजननाआें की जानकारी पशुपालकों काे दी गयी साथ ही पशु स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवम जिज्ञासाओ का निराकरण कर दवाओं का निशुल्क वितरण सेवा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं अन्य ग्रामीण प्रतिभागियों को किया गया !

इस कार्यक्रम मे सेवा इन्टरनेशनल के परियोजना समन्वयक सुशील कुमार शुक्ला, परियोजना प्रभारी सेवा कृषि मयंक नाैटियाल,

परियोजना सहयोगी सूर्यकांत ड्यूंडी, परियोजना प्रभारी सेवा सृजन राजन डबराल, आलाेक नेगी, जितेन्द्र पुरोहित तथा विभिन्न गांवों के पशुपालक भारी संख्या में मौजूद थे !

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top