उत्तराखंड

भाजपा की बेरूखी से जनता में उबाल: बिष्ट

भाजपा की बेरूखी से जनता में उबाल , लोकसभा तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक

रुद्रप्रयाग। आगामी निकाय एवं लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अगस्त्यमुनि की बैठक आयोजित की गई। ब्लाॅक अध्यक्ष हरीश गुसाईं की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने सभी कार्यकताओं को एकजुट होकर जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाना होगा। आज जनता भाजपा की नीतियों से तंग आ चुकी हैं। वो चाहे नोटबन्दी हो या फिर जीएसटी। इसके लागू होने से देश में लाखों युवा बेरोजगार हो चुके हैं। परन्तु प्रधानमंत्री केवल मन की बात कर रहे हैं। उन्हें जनता के मन की बात भी सुननी चाहिए। जनता की भाजपा से बेरूखी कांग्रेस के लिए आगे बढ़ने की सीढ़ी है। यदि कार्यकर्ता एकजुट होकर मन से कार्य करे तो न केवल निकायों में बल्कि लोकसभा में भी कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुटना होगा।

प्रत्येक बूथ पर कार्यकताओं की तैनाती सुनिश्चित की जाय। संगठन एवं कार्यकर्ताओं के बेहतर समन्वय के लिए ब्लाॅक में सुविधानुसार सेक्टरों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी जाय। जिससे सीधे कार्यकताओं तक पहुंच बन सके। बैठक को पीसीसी सदस्य वीरपाल रावत, भगवती प्रसाद नौटियाल, सांसद प्रतिनिधि दापा देवी आर्य, ऊखीमठ ब्लाॅक अध्यक्ष शशि सेमवाल, विमल चन्द्र शुक्ला, चक्रवीर भण्डारी आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन प्रदीप कण्डारी ने किया। बैठक में नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र राणा, प्रमोद नेगी, वीरेन्द्र कुंवर, विजयलक्ष्मी नौटियाल, उमा कैन्तुरा, राधा रावत, शैलेन्द्र गोस्वामी, पार्वती रावत, माणिक लाल, जयानन्द भारती, सावन नेगी, लखपत बत्र्वाल, मोहन रौतेला, रमेश लाल आदि थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top