उत्तराखंड

कार्यकर्ता समर्पण भाव से करें कार्य: विजय

भाजपा केदारनाथ और रुद्रप्रयाग विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक
रुद्रप्रयाग। भाजपा केदारनाथ और रुद्रप्रयाग विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने का आहवान किया गया। साथ ही सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण की अध्यक्षता में संपंन हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के गढ़वाल लोकसभा विस्तारक डाॅ संजय ने बूथ मैनेजमेण्ट को मजबूत करने के निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने संगठन को मजबूत करने के सम्बन्ध में कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। उनके निर्देशों के तहत जिलाध्यक्ष विजय कपरवाण ने मण्डलों के प्रभारियों की नियुक्ति कर उन्हें बूथ मैनेजमेण्ट को मजबूत करने के लिए कार्य करने को कहा। जिसमें ऊखीमठ ग्रामीण में अनूप सेमवाल तथा नगर में वेदप्रकाश जमलोकी, अगस्त्यमुनि ग्रामीण में कुलेन्द्र राणा तथा नगर में महेश डयूंडी को प्रभारी बनाया गया। रुद्रप्रयाग जिला विस्तारक कमलेश उनियाल ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि मण्डल कार्यकारिणी के प्रत्येक पदाधिकारी अपने मण्डल के तीन-तीन बूथों की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल, बचन सिंह रावत, शकुन्तला जगवाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, दिनेश बगवाड़ी, बीना बिष्ट, नगर पंचाायत अध्यक्ष अशोक खत्री, जिला महामंत्री अजय सेमवाल, अनूप सेमवाल, श्रीनन्द जमलोकी, जेपी सकलानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top