उत्तराखंड

सनातन परंपराओं का किया जा रहा पालन: जमलोकी

मंदिर समिति के कार्याधिकारी का बयान
रुद्रप्रयाग। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने कहा कि पंच केदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य में सनातन परंपराओ का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति पर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों से ओंकारेश्वर मंदिर में नक्काशी का काम चल रहा है, उस समय किसी ने भी कार्य पर ऊंगली नहीं उठाई। अचानक से कुछ तथाकथित लोगों द्वारा विरोध कर षडयंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ का सम्मान बरकरार रखना समिति का उत्तरदायित्व है, जिसका पालन किया जा रहा है। श्री जमलोकी ने कहा कि मंदिर समिति की ओर से आंेकारेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के बाद भारी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु मंदिर में पहुंचेंगे। आगामी 29 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट खुलने हैं और उससे पहले डोली आंेकारेश्वर के लिए रवाना होगी। मंदिर समिति की ओर से यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। ये सभी तैयारियों यात्रा से पहले पूरी कर ली जायेंगी। उन्होंने कहा कि सनातन परंपराओं को ध्यान में रखते हुए ही ओंकारेश्वर मंदिर का कार्य किया जा रहा है। जिन लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है, वे कभी मंदिर के हितैषी नहीं हो सकते हैं।

समिति की बजट बैठक आज
रुद्रप्रयाग। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बजट बैठक 16 मार्च को प्रातः साढ़े ग्यारह बजे ओंकारेश्वर मदिर परिसर सभागार ऊखीमठ में आहूत की गई है। जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ हरीश गौड़ ने बताया कि बैठक में समिति के वर्ष 2018-19 वित्तीय वर्ष के बजट पर चर्चा और आगामी यात्राकाल की तैयारियों, यात्री सुविधाओं को लेकर बजट प्रावधान किया जायेगा। बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह सहित समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top