उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट: आज तेज बारिश और हवाओं का अलर्ट, 22 जून तक रहेगा असर

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

इन जिलों में ज्यादा प्रभाव की आशंका:
विशेष रूप से चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में आज मध्यम से तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में बादलों की लगातार आवाजाही बनी हुई है और मौसम विभाग ने बिजली गिरने और पेड़ों के गिरने जैसे खतरे की भी चेतावनी दी है।

गर्मी से राहत, लेकिन बढ़ी सतर्कता
पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को प्री-मानसून बारिश ने बड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन इसके साथ ही कुछ संवेदनशील इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की स्थिति भी बन सकती है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में सफर कर रहे यात्रियों को मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी जा रही है।

22 जून तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य में 22 जून तक मौसम का मिजाज इसी प्रकार बदला-बदला रहेगा। बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश, तेज गर्जना और आंधी की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में खेतों में काम कर रहे किसानों, पर्वतीय यात्रियों और आमजन को सजग रहने की आवश्यकता है।

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं, बारिश के समय खुले में न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top