उत्तराखंड

पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से सिलगढ़ क्षेत्र में गहराया पानी का संकट..

उक्रांद युवा नेता मोहित डिमरी ने भ्रमण कर सुनी जनता की समस्याएं..

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने सिलगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान स्थानीय जनता ने उन्हें पेयजल की समस्या से अवगत कराया। पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए उक्रांद नेता मोहित डिमरी ने जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि सिलगढ़ पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने से सिलगढ़ पट्टी के एक दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल संकट बना हुआ है। बांगर क्षेत्र के सिरवाड़ी में योजना को क्षतिग्रस्त हुए एक सप्ताह का समय बीत गया है। लेकिन अभी तक योजना की मरम्मत नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि सिलगढ़ क्षेत्र के जखनोली, टाट, मुसाढुङ्ग, कुमडी, बुडोली, तैला, तैला वाड, जैली, मरगांव, कंडाली, शीशों, फलाटी सहित अन्य गांवों में पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को जल्द पेयजल लाइन दुरुस्त करने को कहा। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पेयजल योजना की मरम्मत का काम जारी है। जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। इस मौके पर उक्रांद जिला महामंत्री भगत चैहान, सामाजिक कार्यकर्ता कमल रावत, हिमांशु रावत, मुकेश बिष्ट, संदीप बिजवाण, दीपक कपरूवाण, भगवती थपलियाल, नरेंद्र नेगी, बलवीर सिंह रावत, अनिल रावत, दीपक पंवार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top