उत्तराखंड

उत्तराखंड की मातृशक्ति को मिला सम्मान, रजत जयंती पर महिलाओं की उपलब्धियों पर हुआ गौरव समारोह..

उत्तराखंड की मातृशक्ति को मिला सम्मान, रजत जयंती पर महिलाओं की उपलब्धियों पर हुआ गौरव समारोह..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य गठन की पच्चीसवीं वर्षगांठ पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा 8 नवंबर को नैनीताल जनपद में मातृ शक्ति रजत उत्सव कार्यक्रम ’जननी भी जननेता भी’ का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के women led development के आह्वाहन पर राज्य सरकार का यह कार्यक्रम ’अमृतकाल की नारी शक्ति जननी भी जननेता भी’ के नारे के साथ शुरू हुआ। प्रथम प्रस्तुति के रूप में जनपद अल्मोड़ा की नटराज डांस अकादमी द्वारा राज्य में महिलाओं की पच्चीस वर्ष की विकास यात्रा पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।

तदोपरांत राज्य में विभिन्न विभागों के द्वारा तथा राज्य सरकार के द्वारा बीते पच्चीस वर्षों में हुए कार्यों एवं विकास यात्रा पर तकनीक चर्चा का आयोजन हुआ । इस सत्र में चिकित्सा विभाग की पूर्व महा निदेशक डॉ शैलजा भट्ट, पोषण विषय पर पंतनगर विश्वविद्यालय से डॉ रीता रघुवंशी, विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र पर विमर्श हेतु डॉ बीना फुलारा, महिला कानून पर चर्चा हेतु ललित मिगलानी, कला संस्कृति के क्षेत्र पर चर्चा हेतु डॉ दीपा जोशी तथा महिला स्वावलंबन विषय पर चंद्रा फर्त्याल द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसके बाद अमृत काल की स्वयंसिद्धा के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में एक मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं को माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें बागेश्वर से खष्टी कोरंगा को कृषि क्षेत्र में तारा देवी को social media के में मीनू जोशी को सशक्त गृहिणी, सुश्री निशा नेगी को क्षैतिज आरक्षण की लाभार्थी तथा सुश्री भार्गवी रावत को खेल के क्षेत्र में अभिनव योगदान हेतु अमृत काल की स्वयंसिद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की छात्राओं द्वारा परम्परा एवं आधुनिकता का समागम विषय पर रैंप वॉक भी किया गया।

माननीय कैबिनेट मंत्री द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि वर्ष 2047 के लिए देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को सबसे महत्वपूर्ण पदवी दी है और हम सब महिलाओं की जिम्मेदारी है कि इसे निभाते हुए देश की आजादी की सौवीं सालगिरह पर हमें विकसित सूचकांकों तक पहुंचना है। इस अवसर पर राज्य का मान बढ़ाने वाली और राज्य गठन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रत्येक महिला के प्रति सम्मान समर्पित करते हुए विजन 2047 की रणनीति पर काम करने का आह्वाहन दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल, ब्लॉक प्रमुख ओखल कांडा, ब्लॉक प्रमुख भीमताल, सहकारी दुग्ध संघ अध्यक्ष के अतिरिक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल जी ने भी प्रतिभाग किया। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग से निदेशक बंशी लाल राणा, उपनिदेशक विक्रम सिंह, राज्य परियोजना अधिकारी मोहित चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नैनीताल सुश्री अनुलेख बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी उधम सिंह नगर मुकुल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top