उत्तराखंड

तेंदुआ बदनाम हुआ, साक्षी तेरे लिए!”

तेंदुआ बदनाम हुआ, साक्षी तेरे लिए!

“गुलदार नहीं, इश्क उठा ले गया!

 

 

 

देश-देश: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के राजपुर नन्हेड़ा गांव में 23 अक्टूबर 2025 को एक 20 वर्षीय लड़की साक्षी खेत में शौच के लिए गई थी। कुछ देर बाद लौटने पर न आने पर परिवार ने शोर मचाया और दावा किया कि उसे गुलदार उठा ले गया। मां ने आंखों के सामने यह घटना होते हुए बताई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में गुलदारों की गतिविधियां बढ़ी होने के कारण परिवार का यह दावा विश्वसनीय लगा, और जल्द ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया।लड़की के लापता होने की सूचना मिलते ही बिजनौर पुलिस, वन विभाग और स्थानीय ग्रामीण खेतों-जंगलों में तलाश में जुट गए। वन विभाग ने ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर पूरे क्षेत्र की स्कैनिंग की, जबकि पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर छापेमारी की। पूरे दिन चले इस ऑपरेशन में सैकड़ों लोग शामिल थे, और गुलदार को पकड़ने के लिए जाल भी बिछाए गए। डीएफओ जय सिंह ने बताया कि वन विभाग का पूरा अमला साक्षी को बचाने के लिए लगा रहा। इस बीच, सोशल मीडिया पर गुलदार द्वारा लड़की उठा ले जाने’ की अफवाहें तेज हो गईं, जो स्थानीय स्तर पर दहशत फैला रही थीं।

शाम करीब 6 बजे साक्षी के भाई सचिन के फोन पर एक कॉल आई, जिसमें साक्षी ने खुद बताया कि वह देहरादून के परेड ग्राउंड के पास बाजार में खड़ी है। परिजनों ने वीडियो कॉल से इसकी पुष्टि की, जिससे सभी हैरान रह गए। पुलिस ने तुरंत देहरादून पहुंचकर साक्षी को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भागी थी, और ‘गुलदार का बहाना’ परिवार से छिपने के लिए बनाया गया था। फिलहाल साक्षी अकेले ही मिली है, लेकिन प्रेमी की पहचान और मकसद की जांच जारी है। कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।इस घटना के बाद बिजनौर पुलिस और वन विभाग ने राहत की सांस ली, क्योंकि गुलदार का कोई खतरा न होने से संसाधनों की बर्बादी टल गई। एसएसपी ने कहा कि अफवाहों पर काबू पाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह मामला सोशल मीडिया की अफवाहों के खतरों को उजागर करता है, जहां एक पारिवारिक मुद्दा जंगली जानवर के हमले की कहानी बन गया। साक्षी को जल्द ही परिवार के पास भेजा जाएगा, लेकिन पूछताछ पूरी होने तक निगरानी में रखा गया है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top