नवनिर्मित अग्निशमन के भोजनालय का लोकार्पण…
रुद्रप्रयाग। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रतूड़ा में नवनिर्मित अग्निशमन इकाई के नवीन भोजनालय का लोकार्पण किया। भोजनालय में अग्निशमन इकाई एवं पुलिस लाइन के समस्त कर्मचारियों द्वारा साथ-साथ भोजन किया जायेगा। इस नवनिर्मित भवन में नये फर्नीचर, क्राॅकरी, टेलीविजन इत्यादि की सुविधा दी गयी है।
इसके अलावा भोजनालय में नियमित रूप से दो कुक नियुक्त किये गये हैं, ताकि पुलिस कार्मिकों को अच्छा खाना मिल सके। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्त पुलिस कार्मिकों ने राष्ट्रीय पर्व को मनाया, जिसमें एक साथ 125 महिला-पुरुष पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने साथ-साथ भोजन किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस लाइन रतूड़ा में भोजनालय खोला गया, जिससे पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हर महीने किसी न किसी थाना व चैकियों में जाकर वहां नियुक्त पुलिस कार्मिकों के साथ भोजन किया जायेगा।
