उत्तराखंड

खून पसीना सींचकर पार्टी को किया खड़ा: कप्रवाण

रोहित डिमरी
धूमधाम से मनाया भाजपा का 39वां स्थापना दिवस
रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय में भाजपा का 39वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने कहा कि जनसंघ से भाजपा की स्थापना हुई है और पार्टी के नेताओं ने खून पसीना सींचकर पार्टी को खड़ा किया है, जिसका परिणाम यह रहा कि भाजपा पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। श्री कप्रवाण ने कहा कि जिले के सभी 311 बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बूथों की मजबूती से आगामी नगर निकास चुनाव में मजबूत बढ़त हासिल होगी। बूथों के कार्यक्रमों से सभी कार्यकर्ताओं में एकजुटता भी हासिल होगी। भाजपा किसी भी व्यक्ति को आगामी नगर पालिका चुनाव में टिकट दे सकती है। पार्टी के सभी पदाधिकारी एकजुटता से प्रत्याशी के लिए कार्य करें। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुनील नौटियाल, डाॅ अमित रतूड़ी, जिला सह मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बत्र्वाल, मंजू धम्र्वाण, अरूण कप्रवाण, प्रवीन सिंधवाल, जसपाल भारती, विक्रम पहाड़िया सहित कई मौजूद थे। वहीं ऊखीमठ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनात पार्टी का 39वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, गजपाल सिंह रावत विजय राणा, चन्द्रमोहन उखियाल, राजन सेमवाल, अशोक तिवारी, अंजना रावत सोनदीप, तेज प्रकाश, रमेश सेमवाल, मुकेश कुमार संन्दीप बत्र्वाल, दलवीर सिह रावत, आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top