उत्तराखंड

बद्री विशाल में भेंट करेंगे सोने का भव्य छत्र ?

श्री बदरीविशाल भगवान को सोने का भव्य छत्र भेंट करेंगे लुधियाना के श्रद्धालु

सदियों पहले भी स्वर्ण हीरा, जड़ित छत्र भगवान बदरीनाथ जी को चढ़ाया गया था

जाेशीमठ : मध्य प्रदेश की महारानी अहिल्याबाई ने सदियों पहले एक स्वर्ण हीरा, जड़ित छत्र भगवान बदरीनाथ जी को चढ़ाया था, अब : वर्तमान में लुधियाना के एक श्रद्धालु श्री ज्ञानेश्वर सूद स्वर्ण,हीरा जड़ित 4 किग्रा का छत्र 9 मई 2018 को बदरीनाथ धाम में समर्पित करेंगे।

अपने पूज्यदादा महर्षि मुक्त महाराज के श्री बदरीनाथ यात्रा पर आने के 100 वर्ष पूरे होने पर यह छत्र चढा़ रहे है। बीकेटीसी के मीडिया जनसंम्पर्क विभाग के वरि०अधिकारी डा० हरीश गाैड नें ये जानकारी देते हुये बताया है कि यह बेशकीमती रत्नजडित छत्र लुधियाना पहुंच चुका है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top