उत्तराखंड

एक दिन की मुख्यमंत्री बनेंगी उत्तराखंड की यहा बालिका

एक दिन की मुख्यमंत्री बनेंगी उत्तराखंड की यहा बालिका..

उत्तराखंड: हरिद्वार की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी बालिका दिवस पर 24 जनवरी को एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनेगी। इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी दे दी है। बतौर सीएम सृष्टि उत्तराखंड में हुए अब तक के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। विभागीय अधिकारी योजनाओं को लेकर पांच-पांच मिनट की प्रेजेंटशन भी देंगे। और इस कार्यक्रम में अफसर मौजूद रहें, इसके लिए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिख दिया है। आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि यह कार्यक्रम विधानसभा भवन में दोपहर 12 से तीन बजे तक होगा। और नेगी ने बताया कि आयोग ने बाल विधानसभा गठन किया है।

 

इस समय बाल विधानसभा की सीएम है, सृष्टि गोस्वामी। इसका उद्देश्य बालिकाओं का सशक्तिकरण करना है। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता डोबरा-चांठी पुल, उरेडा निदेशक सोलर विकास कार्य, सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सूर्यधार झील निर्माण, पर्यटन विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होम स्टे योजना, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक पोषण अभियान व आंगनबाड़ी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण महानिदेशक अटल आयुष्मान योजना।

 

108 एंबुलेंस, राजधानी सामान्य प्रशासन सचिव गैरसैंण के विकास कार्य, डीएम देहरादून स्मार्ट सिटी, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक अटल आदर्श विद्यालय, ग्राम्य विकास विभाग के निदेशक ग्राम्य विकास की योजनाओं, उद्योग विभाग के आयुक्त पर्यटन एवं उद्योग व डीजीपी पुलिस के अभियानों पर पांच-पांच मिनट का प्रेजेंटेशन देंगे।

 

कौन हैं सृष्टि गोस्वामी..

सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव रहने की वाली हैं। वह बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर में सातवें सेमेस्टर की छात्रा हैं और वो अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं। मई 2018 में वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनीं। सृष्टि के पिता प्रवीन व्यापारी हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहणी है। एक दिन का सीएम बनने का अवसर मिलने से सृष्टि काफी उत्साहित हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top