देश/ विदेश

आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम,रसोई पर भी पड़ रहा है असर..

आसमान छू रहे

आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम,रसोई पर भी पड़ रहा है असर..

देश-विदेश : कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नरमी के बावजूद भारत के घरेलू बाजार में लगातार 11वें दिन पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) के दामों में उछाल आया है. शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर चढ़ कर 90.19 रुपये पर चला गया है. डीजल भी 33 पैसे की छलांग लगा कर 80.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इस समय देश के लगभग हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम सर्वकालिक स्तर पर महंगे चल रहे हैं. इस तरह देखा जाए तो फरवरी माह में 13वीं बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में उछाल आया हुआ है. वह भी तब जब ब्रेंट क्रूड का दाम 64 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है.

 

 

हाल ही के कुछ दिनों में कई शहरों में तो पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के आंकड़े को भी पार कर गई. देशभर में पेट्रोल की कीमतों में लग रही आग ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. विपक्षी पार्टियों ने पेट्रोल-डीजल रसोई गैस की तेजी से बढ़ रही कीमतों को देखते हुए सरकार पर हमला तेज कर दिया है. इसी बीच महाराष्ट्र की शिवसेना नेता बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर ने ‘अक्कड़-बक्कड़’ के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है. उर्मिला ने ट्विटर पर लिखा, ”अक्कड़-बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर ऊछल के भागा.

 

 

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें..

 

मुंबई में पेट्रोल 96.62 रुपये डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 91.41 रुपये डीजल 84.19 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 92.25 रुपये डीजल 85.63 रुपये प्रति लीटर

जयपुर में पेट्रोल 96.69 रुपये डीजल 89.04 रुपये प्रति लीटर

भोपाल में पेट्रोल 98.20 रुपये डीजल 88.84 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ में पेट्रोल 88.56 रुपये डीजल 80.98 रुपये प्रति लीटर

पटना में पेट्रोल 92.52 रुपये डीजल 85.82 रुपये प्रति लीटर

रांची में पेट्रोल 87.78 रुपये डीजल 85.22 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु में पेट्रोल 93.21 रुपये डीजल 85.44 रुपये प्रति लीटर

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top