विकासभवन में कर्मचारियों को मिलेगा शुद्ध गुणवत्तायुक्त भोजन..
डीएम ने किया चंद्रेश्वर स्वयं सहायता महिला समूह की ओर से संचालित कैंटीन का शुभारंभ..
रुद्रप्रयाग। विकास भवन रुद्रप्रयाग में चंद्रेश्वर स्वयं सहायता महिला समूह की ओर से संचालित कैंटीन का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकास भवन में महिला समूह को कैंटीन संचालित करने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिला समूह द्वारा विकास भवन में कैंटीन शुरू करने से जहां विकास भवन में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुद्ध एवं गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध होगा, वहीं महिला समूह की आर्थिकी भी मजबूत होगी। उन्होंने महिला समूह को इस दिशा में बेहतर ढंग से कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, जिला बचत अधिकारी सूरत लाल, जिला बाल विकास अधिकारी शैली प्रजापति, महिला समूह की अध्यक्ष बीना रावत, कोषाध्यक्ष बिमला देवी, सदस्य दीपा देवी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
